परिजनों ने दीपक साथियों पर लगाया हत्या का आरोप
Jhajjar News, (आज समाज), झज्जर: हरियाणा के झज्जर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान गांव रोहद निवासी दीपक के रूप में हुई। परिजनों ने दीपक के साथियों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना आसौदा पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आज दीपक के शव का पोस्टमॉर्टम पीजीआई रोहतक में आज करवाया जाएगा। हत्यारोपी अभी फरार हैं। जिन पर हत्या का आरोप है उन्होंने ही दीपक को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया था। फिलहाल पुलिस की टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

9वीं कक्षा में पढ़ता है दीपक

गांव रोहद निवासी रघुबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। दीपक तीसरे नंबर का बेटा था। वह 9वीं कक्षा पास था। घर पर ही रहता था। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव का ही सोनू उनके घर आया और दीपक को अपने साथ ले गया।

दोस्तों ने ही पीजीआई में कराया भर्ती

शाम करीब साढ़े सात बजे सोनू ने रघुबीर को फोन कर बताया कि दीपक को चोट लग गई है और वह उसे पीजीआई रोहतक लेकर गया है। जब वे पीजीआई रोहतक पहुंचे तो डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

गर्दन पर चाकू से किए वार

रघुबीर ने बताया कि दीपक, सोनू, चिराग और प्रवीन सभी सोनू की गाड़ी (नंबर एचआर-13डब्ल्यू-5155) में सवार थे। गाड़ी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक की गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

साथियों के खिलाफ केस दर्ज

थाना आसौदा पुलिस ने रघुबीर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रातें शिमला से भी ठंडी, 7 डिग्री तक पहुंचा तापमान