गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जॉब करता है युवक
Gurugram News, (आज समाज), गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अभिलाष करनाल का रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है और उसने एम.टैक की पढ़ाई की है। वह गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में सालाना 14 लाख के पैकेज पर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जॉब कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद वह सीधे अपने कमरे पर लौट गया। इसके बाद बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा। उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा। मगर, पुलिस ने सीसीटीवी से रूट चेक करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पहले भी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिस मामले में भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है।
पथरी का दर्द होने पर खोली पेंट की जिप
पकड़े जाने पर युवक ने सफाई दी कि उसे पथरी का दर्द होता है, इसलिए उसने इस तरह की हरकत की। हालांकि, उसकी यह सफाई किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस ने कहा कि वह झूठ बोलता रहा और गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने अपनी इन अश्लील हरकतों की हामी भर ली। युवक यह भी बताया कि वह अपने बेटे के स्कूल से पीटीएम से लौट रहा था और राजीव चौक पर रुका, जहां उसने मॉडल को देखा और उसने इस करतूत को अंजाम दिया।
पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों को किया चेक
गौरतलब है कि गुरुग्राम में एक मॉडल राजीव चौक पर कैब के इंतजार में खड़ी थी। तभी एक युवक के सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत करने लगता है। मॉडल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मॉडल के सामने हरकत करने के बाद युवक ने सोहना रोड पर भी जेएमडी के सामने अश्लील हरकत की। यहां भी वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यहीं से पुलिस ने सीसीसीटीव कैमरे खंगालने शुरू किए। करीब 100 कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुम्हारों को दिए जाएंगे पात्रता प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री दिए जाएंगे सैनिटरी पैड