- पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया
Aaj Samaaj (आज समाज) Road Accident : हरियाणा के पानीपत जिले में बीती रात को एनएफएल के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना सैक्टर-29 पुलिस को दी गई जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई
बताया गया है कि व्यक्ति के सिर में गहरी चोट लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई हैं। प्रथम जांच में सामने आया है कि कि व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी हैं जिससे उससे गंभीर चोट आई है। वहीं पर सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया जाऐगा। वहीं पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Award Application Portal : हरियाणा सरकार ने शुरू किया पुरस्कार आवेदन पोर्टल, ये आवेदन की अंतिम तिथि