Airlines will not be started 100 percent yet – Hardeep Puri: विमान सेवाओं को 100 प्रतिशत अभी शुरु न हीं किया जाएगा- हरदीप पुरी

0
261

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना वायरस एक बार फिर से अपना विकराल रूप लेरहा है। हर दिन नए कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को इसकी संख्या साठ हजार से भी ज्यादा हो गई। देश के छह राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मामले मिल रहे हैं। अब नए मामलों को कम करने के लिए देश में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। आज नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को जानकारी दी कि देश मेंकोरोना वायरस के मामले बढ़ने से उड़ान सेवाओं में कोई कटौती नहीं की जा रही है। हालांकि सेकेंड वेव को देखते हुए एक अप्रैल से फिर से सभी सेवाओं को शुरू करने की योजना को रोक दिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी नेसाफ किया कि फ्लाइट सर्विसेज मेंकमी करने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि डॉमेस्टिक फ्लाइट्स को पिछले साल मार्च में रोक दिया गया था, जिसके बाद 25 मई को फिर से शुरू कर दी गईं। इस समय 80 प्रतिशत सेवाएं शुरु कर दी गई हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरी 100 प्रतिशत सेवाओं को अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। पुरी ने कहा कि मैंने एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस कंपनियों को बताया है कि जो पैसेंजर्स मास्क या फिर सोशल डिस्टेंसिंग उपायों का पालन नहीं करते हैं, उन्हें नो फ्लायर लिस्ट में डाल दिया जाए।”

SHARE