Shehna Rashid, who was vice-president of JNU, accused his father of indulging in anti-national activities: जेएनयू की उपाध्यक्ष रही शहला रशीद पर पिता ने लगाया देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने केआरोप

0
356

नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं। इस बार वह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों के कारण चर्चा में हैं। शहला रसीद के पिता अब्दुल आर.शोरा ने उन पर कश्मीर को लेकर देश विरोधी गतितिविधियों मेंलिप्त होने का आरोप लगाया। पिता ने शहला पर अलगाववादियों से धन लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है, जबकि बेटी शहला ने कहा कि पिता उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैंवह एक पत्नी को पीटने वाला इंसान है। गौरतलब है कि पिता शोरा ने सोमवार को अपनी बेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। उधर शहला रशीद ने पिता के आरोपों को खारिज कर दिया है। यह भी कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में हमारी शिकायत के बाद कोर्ट ने पिता के घर में प्रवेश पर रोक लगाई है। शेहला रशीद ने 17 नवंबर का कोर्ट का आदेश भी ट्विटर पर शेयर किया है। आपको बता दें कि शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने सोमवार को जम्मू में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा और अपने पत्र में लिखा कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों मेंलिप्त है और वह आईएएस के टॉपर रहे शाह फैसल के साथ मिलकर कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई तंजीम खड़ी करना चाहती थी।

SHARE