High level meeting , PM said, nefarious plans of terrorists failed: नगरोटा एनकाउंटर के बाद हाई लेवल मीटिंग, पीएम ने ट्वीकर कहा, आतंकियों के नापाक मंसूबे विफल हुए

0
187

नई दिल्ली। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री ने जम्मू-श्रीनगर के नगरोटा मेंआतंकियों के मारे जाने केबाद हाईलेवल मीटिंग की। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद सेसंबध रहे। इनके पास से भारत मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया जिसक ेबाद यह हाई लेवल मीटिंग की गई। बैठक में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों को मार गिराया जाना और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी संकेत देती है कि वे तबाही और विनाश को भड़काने वाले थे, लेकिन उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया।”बताया जा रहा है कि यह आतंकी मुंबई हमले (26/11) की बरसी के मौके पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे। समीक्षा बैठक में नगरोटा एनकाउंटर पर विस्तार से चर्चा की गई।

SHARE