Corona infection- In the last 24 hours, new cases 3722, 134 deaths and 1849 infected were cured: कोरोना संक्रमण- बीते 24 घटों मेंनए केस 3722, 134 मौंते और 1849 संक्रमित ठीक हुए

0
414

न ई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से इस समय देश में हजारों लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों 134 मौते कोरोना केकारण हुई हैंजबकि 3722 लोग नए इससे संक्रमित हुए है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 2549 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्रके साथ ही छह राज्यों में कोरोना से मौतें सर्वाधिक हैं। इन छह राज्यों में कोरोना से होने वाली मौतें सौ से अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या 78003 हो गई है। देश में अब तक 19.47 लाख टेस्ट कराए जा चुके हैं। इनमें करीब चार फीसदी के करीब पॉजीटिव निकले हैं। इन सबके बीच थोड़ी राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1849 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने की दर 32 फीसदी से अधिक है। अब तक 24386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। करीब-करीब एक तिहाई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 49219 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 6 राज्यों में सर्वाधिक मरीज हैं। इन छह राज्यों में देश के करीब 75 फीसदी कोरोना मरीज भी हैं। इनमें महाराष्ट्र में 25922, गुजरात में 9267, तमिलनाडु में 9227, दिल्ली में 7998, राजस्थान में 4328 और मप्र में 4173 रोगी हैं। इन छह राज्यों में कुल 60915 कोरोना रोगी हैं। ये कुल मरीजों का 78 फीसदी मरीज हैं।

SHARE