The stock market saw a slight increase, the Sensex rose by 61 points to close at 38,470: शेयर बाजार में दिखी मामूली बढ़त, सेंसेक्स 61 अंक की बढ़त के साथ 38,470 बंद

0
237

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप में बाजार में भी सुस्ती दिखाई दे रही थी। लेकिन गुरुवार को शेयर बाजार में थोड़ी बढ़त दिखाई दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 61.13 अंक की बढ़त के साथ 38,470.61 पर बंद हुआ। जबकि एनएससी का निफ्टी 18 अंक मजबूत होकर 11,269 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 194 अंकों की तेजी के साथ 38604 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी शुरूआती कारोबार में 78.45 अंकों की तेजी के साथ 11,329.45 के स्तर पर था। अभी सेंसेक्स 38,826.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 120 अंकों की उछाल देखी जा रही है।

SHARE