Indian-American Srinivasan of South Asian origin becomes judge in Federal Circuit Court: दक्षिण एशियाई मूल के भारतीय-अमेरिकी श्रीनिवासन बने फेडेरल सर्किट कोर्ट में न्यायाधीश

0
157

नई दिल्ली। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के बाद सर्वाधिक शक्तिशाली मानी जाने वाली अदालत फेडरल सर्किट कोर्ट में दक्षिण एशियाई मूल के भारतीय-अमेरिकी श्रीनिवासन को न्यायधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह पद 12 फरवरी को संभाला है। श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। वह कंसास के लॉरेंस में पले-बढ़े। उन्होंने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए किया और स्टेनफोर्ड लॉ स्कूल से जेडी तथा स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल आॅफ बिजनेस से एमबीए किया है।
उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति के लिए भी उनके नाम पर विचार किया गया था। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रीनिवासन ने न्यायाधीश मेरिक गारलैंड का स्थान लिया है। वह पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका की दूसरी सबसे शक्तिशाली अदालत में नियुक्ति दी गई है।

SHARE