Tension between US and Iran should not be stopped: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव नहीं ले थमने का नाम

0
243

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नजर नहीें आ रहा है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट तीन रॉकेट दागे गए हैं। हमला किसने किया अभी तक इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। गृह मंत्रालय के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगदाद के अति सुरक्षित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये। सोमवार की रात करीब 12 बजे ये रॉकेट दागे गए। सूत्रों के अनुसार इस हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट नहीं है। टाइग्रिस नदी पर स्थित इस ग्रीन जोन पर विद्रोही अक्सर मोटार्र और रॉकेटों से हमला करते रहे है।
इससे पहले ईरान के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा दावा किया था। अमेरिका के मुताबिक, जिस दिन ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मारा गया था ठीक उसी दिन एक और एयर स्ट्राइक की गई थी। इस हमले में ईरानी सेना के एक और सीनियर अधिकारी अब्दुल रजा शहलाईशाना को निशाना बनाया गया था, जो कि सफल नहीं हो सका। इस हमले के बाद ईरान ने भी पलटवार किया था और अमेरिकी दूतावासों को निशाना बनाया था।

SHARE