Air India refuses to give tickets to government agencies: एयर इंडिया ने सरकारी एजेंसियों को टिकट देने से किया इनकार

0
191

नई दिल्ली। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि जब तक बकाया राशि नहीं क्लियर कर ली जाती है तब तक कंपनी क्रेडिट बेस पर सरकारी एजेंसियों को टिकट नहीं देगी। इन विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर एयर इंडिया का तकरीबन 268 करोड़ रुपये बकाया है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने संसद में कहा था कि राष्ट्रीय कैरियर, एयर इंडिया का निजीकरण नहीं होने की स्थिति में इसे बंद करना होगा। उन्होंने हालांकि कहा था कि सभी कर्मचारियों के लिए एक अनुकूल सौदा सुनिश्चित किया जाएगा। पुरी ने कहा कि निजीकरण नहीं होने पर एयरलाइन को बंद कर दिया जाएगा। सरकार राष्ट्रीय वाहक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली दस्तावेज तैयार कर रही है और विनिवेश प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च निर्धारित की गई है।

SHARE