71 year old man arrested for calling 24000 times : 24000 बार फोन करने पर 71 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

0
188

एजेंसी,टोक्यो। जपान में एक बड़ी उर्म के आदमी ने कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर इतना फोन किया कि आखिरकार उसे गिरफ्तार करना पड़ा। 71 साल के बुजुर्ग ने मोबाइल कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर 24000 बार कॉल किया। जिसकी वजह से उ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने लगातार आठ दिनों तक कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल की। टोक्या पुलिस ने बताया कि आरोपी अकितोशी ओकामोटा ने मोबाइल कंपनी के टोल फ्री नंबर पर रात-दिन लगातार फोन किया। यहां की बड़ी टेलीफोन आॅपरेटर कंपनी केडीडीआई का आरोप है कि आरोपी अकितोशी बार-बार कॉल करके कंपनी प्रतिनिधि से अभद्रता करते और घर पर आकर माफी मांगने की मांग करते थे। जब आरोपी बुजुर्ग को कंपनी की तरफ से पूछताछ की जाती तो वह फोन काट देते। पुलिस ने अकितोशी ओकामोटा को काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

SHARE