Police prevented 12-year-old girl from entering Sabarimala: सबरीमाला में 12 साल की बच्ची के प्रवेश को पुलिस ने रोका

0
195

 एजेंसी,नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अब तक रोक जारी है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले फैसला दिया था कि इस मंदिर में महिलाएं भी प्रवेश कर सकती हैं। हालांकि फिलहाल सबरीमाला के केस को अब सात जजों की बड़ी खंडपीढ को भेजा गया है। सोमवार को मंदिर में जा रही 12 साल की बच्ची को पुलिस ने उसके आधार कार्ड को देखकर रोक दिया। बता दें कि बच्ची की आॅनलाइन बुकिंग हुई थी और उसे 10 साल का दिखाया गया था लेकिन पुलिस ने जब उसका आधार कार्ड चेक किया तो वह 12 साल की थी। उसे पांबा कैंप से आगे नहीं बढ़ने दिया गया लेकिन उसका परिवार आगे बढ़ गया। भगवान अयप्पा का मंदिर सबरीमाला शनिवार को 41 दिन के लिए खुला। पहले दिन 5 महिलाओं को मंदिर में जाने से रोका गया। महिलाओं को पांबा बेस कैंप से लौटा दिया गया। समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह से महिलाओं को रोका जाना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है जो कि महिलाओं के पक्ष में था।

SHARE