Blast during Namaz in Afghanistan mosque, 18 people dead: अफगानिस्तान की मस्जिद में नमाज के वक्त धमाका, 18 लोगों की मौत

0
210

एजेंसी,नई दिल्ली। पूर्वी अफगानिस्तान स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान हुए 2 धमाके में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य 50 घायल हुए हैं। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुबरेज अट्टल ने एएफपी को बताया कि धमाका नंगरहार प्रांत के हस्का मीना जिले में हुआ जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धमाके में मारे गए सभी लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे। बताया जा रहा है कि मस्जिद में दो धमाके हुए। धमाकों के बाद मस्जिद में कहोराम मच गया। लोग इधर-ऊधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि ननगढ़हार प्रांत में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों की संगठन सक्रिय हैं। मरने वालो की संख्या अधिक होने की आशंका है।

SHARE