Pakistan summoned Indian Deputy High Commissioner Gaurav Ahluwalia: पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को किया तलब

0
213

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघन के विरोध में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत द्वारा की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई। विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और सार्क) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और मंगलवार को एलओसी के नेजापीर और बग्सर सेक्टरों में भारतीय सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की। पाक के उप उच्चायुक्त को तलब कर आरोप लगाए कि भारतीय बलों ने बिना किसी कारण से गोलाबारी की जिसमें एक 50 साल की महिला नूरजहां की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य पाक नागरिक घायल हो गए है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता फैसल ने यह भी आरोप लगाया कि एलओसी और वर्किंग बाउंड्री के साथ भारतीय सेनाएं लगातार सैन्य क्षेत्रों को भारी-कैलिबर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से निशाना बना रही हैं, जो अभी भी जारी है।

SHARE