Won Gold Medal by breaking his own record in Senior National Swimming Championships: सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक

0
208

नई दिल्ली। सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर विजेता वीरधवल खाड़े और दिव्या सतीजा ने स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही 23 साल की दिव्या ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा 28.33 सेकंड के साथ जीतकर अपना ही दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
इसी स्पर्धा में वीरधवल 24.19 सेकंड के साथ चैंपियन बने। उन्होंने पिछले साल बनाए 24.26 सेकंड के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। कर्नाटक की रिले टीम ने चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में दिन का तीसरा रिकॉर्ड बनाया।

SHARE