India had to be satisfied with silver medal in Asian U-23 Volleyball Championship: एशियाई अंडर-23 वॉलीबाल चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

0
194

नई दिल्ली। भारत को एशियाई अंडर-23 वॉलीबाल चैंपियनशिप में रविवार को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। फाइनल में पहुंचने के साथ अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई किया था, लेकिन फाइनल में उसे चीनी ताइपे ने 25-21, 25-20, 19-25, 25-23 से हराकर खिताब जीत लिया।
ाारतीय कोच प्रीतम सिंह चौहान ने कहा, आज हमारा दिन नहीं था लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने वाकई शानदार प्रदर्शन किया। हम स्वर्ण नहीं जीत सके लेकिन हमारे लिए यह रजत भी खास है। भारतीय टीम 13 अगस्त को स्वदेश लौटेगी।
बता दें कि इस टूनार्मेंट में पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने चीनी ताइपै को कड़ी टक्कर दी और दो सेट गवांने के बाद तीसरे सेट में वापसी की। टीम हालांकि बेहद ही कम अंतर से चौथा सेट हार गई।

SHARE