- एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
- 26 को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव होंगे मुख्य अतिथि
Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Rehearsal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपमंडल स्तर पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमांडर पीएसआई उज्जवल ने परेड को कमान दी।
एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मानते हैं। सभी अधिकारी पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टीम के इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे बच्चों का लगातार अभ्यास करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय निश्चित होना चाहिए।
उन्होंने झांकियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी झांकियों को सही वक्त पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान में लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला समन्वयक एफएलएन डॉ. विक्रम सिंह ने किया।
इस मौके पर डीएसपी रणबीर सिंह, नायब तहसीलदार दयाचंद, बीडीपीओ अनिल कुमार, मॉडल स्कूल के प्राचार्य अनिल गोरा, सुपरीटेंडेंट सुदेश पूनिया, मास्टर राजेश शर्मा झाडली, मास्टर हरीश रोहिल्ला के अलावा अन्य अधिकारियों कर्मचारी मौजूद थे।