Panipat News Aided College : एडेड कॉलेज के स्टाफ को टेकओवर ना किया जाए :  देशवाल

0
216
Panipat News Aided College
Panipat News Aided College
Aaj Samaj (आज समाज),Aided College, पानीपत: इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज स्टाफ को मनोहर सरकार के टेक ओवर पर कार्य कर रही है। यह बहुत गलत है और यह भविष्य में आत्मघाती कदम हो सकता है। इनसो छात्र नेता बलराज ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी,  हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल विद्यार्थियों के 5 प्रतिशत से भी कम थे। अतः समाज पर व विद्यार्थियों पर पड़ने वाला प्रभाव नगण्य था।
  • एडेड कालेजों के टेकओवर से बहुत से छात्रों का भविष्य होगा अंधकारमय : देशवाल

फैसला उच्चतर शिक्षा के भविष्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए

सरकारी सहायता प्राप्त कालेजो में, हरियाणा के कुल कालेज छात्रों के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सरकारी सहायता प्राप्त कालेजो में पढ़ते है, अतः समाज व विद्यार्थियों पर इसका निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लंबे समय तक कोई नियुक्ति नही हुई थी, सो स्टाफ काफी कम था व ज्यादातर रिटायरमेंट के नजदीक ही थे। जबकि सहायता प्राप्त कालेजो में स्टाफ काफी ज्यादा है। फैसला तो सरकार को ही लेना है। पर किसी के दबाव में न आकर हरियाणा में उच्चतर शिक्षा के भविष्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए।