नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपमंडल का गांव रिवासा हरियाणा का ऐसा पहला गांव बन गया है जिसके 55 सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने है। उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर और हॉस्पिटल वेलफेयर समिति की चेयरपर्सन डॉ. ज्योति आभीर ने एक कार्यक्रम में गांव के युवाओं को रेडक्रॉस की सदस्यता दिलाई।
डॉ. सुनीता यादव ने बताया रेड क्रॉस टीम के कार्य
रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर शर्मा व डॉ. सुनीता यादव ने बताया की रेड क्रॉस गरीब परिवार की भलाई के लिये, प्राकृतिक आपदा में लोगों की सेवा के लिये, दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा के लिये और सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ती जागरूकता के लिये कार्य करती है। गांव के मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के 55 युवाओं ने एक साथ रेड क्रॉस से जुड़कर पूरे प्रदेश में एक रिकॉर्ड कायम किया है जिसके लिये पूरा गांव बधाई का पात्र है।
55 युवाओं ने ली रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर व हॉस्पिटल वेलफेयर समिति की चेयरपर्सन डॉ. ज्योति आभीर ने कहा की मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के 55 युवाओं ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर समाज में सभी लोगों के लिये एक उदाहरण पेश किया है। अब ये युवा जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ मिलकर काम करेंगे। जिला प्रशासन को जहां भी सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की आवश्यकता होगी वहीं पर इन युवाओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, रक्तदान, सड़क सुरक्षा और अन्य सामाजिक कार्यों को अब ग्रास रूट पर किया जायेगा जिनमें मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्यों व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का सहयोग लिया जायेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सोमबीर सिवाच व डॉ. सुनीता यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
इस अवसर पर डॉ. बीर सिंह यादव, कनीना नगर पालिका के चेयरमैन सतीश जेलदार, ममाज टीम सदस्य डॉ. रविन्द्र सैन, मनोज मेघनवास, विजय गड़ानिया, अनिल रसूलपुर, मुकेश चौहान, अनूप रिवासा सहित लगभग समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन
यह भी पढ़ें –कन्या बचाने की मुहिम का हिस्सा बने आमजन- मंजु कौशिक
यह भी पढ़ें –गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार