इशिका ठाकुर,करनाल:
“मन की बात” के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाएं, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगे हैं सुझाव
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वान किया है कि “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुझाव भेजें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि “मन की बात” के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो बहुत अच्छा लगेगा।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार रखते हैं। रविवार, 25 दिसंबर को भी उन्होंने 96वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इन सुझावों को जिलावासी https://www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :रामकथा के समापन पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में हुआ हवन
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत