Inter College Shooting Championship इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग की शूटिंग चैंपियनशिप शुरू

0
448
Inter College Shooting Championship
Inter College Shooting Championship

संजीव कौशिक, रोहतक:
Inter College Shooting Championship: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में जाट कॉलेज की शूटिंग रेंज में इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग की शूटिंग चैंपियनशिप का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जाट कॉलेज के स्पोर्टर्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश मलिक ने किया। मुख्य अतिथि का शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने स्वागत किया। इसमें अमित मलिक, अमित दलाल, डॉ. नरेंद्र ढुल, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. मनीष हुड्डा, नितेश लठवाल, संदीप नेहरा, सरिता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

खेल भी शिक्षा का अभिन्न अंग Inter College Shooting Championship

मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि खेल भी शिक्षा का ही एक अंग है। बिना खेलकूद के जीवन अधूरा है। खेल मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण करने में भी सहायक होते हैं। खेलों से हम भाईचारा, टीम भावना अर्थात् मिल-जुलकर काम करने की शिक्षा ग्रहण करते हैं।

पुरुष वर्ग की 16 टीमें ले रहीं भाग Inter College Shooting Championship

शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने बताया कि इसमें 16 पुरुष वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि आज पिस्टल व राईफल शूटिंग के मुकाबले हुए। उन्होंने बताया कि वीरवार को इसका समापन समारोह में होगा, जिसमें विजेता खिलाडि?ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. अशोक खासा, सुंदर सिंह दिमाना, डॉ. प्रदीप देशवाल, डॉ. अजय जून, डॉ. हरेंद्र सांगवान, किशनसिंह सैनी, दिनेश दहिया, सतीश नांदल आदि मौजूद रहे।

SHARE