बिजली-पानी देने में नाकाम खट्टर सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से ट्रेनिंग ले : टूटेजा

0
301

संजीव कुमार, रोहतक :
चौबीस घंटे बिजली और स्वच्छ पेयजल देने का वायदा कर सत्ता में आई राज्य की खट्टर सरकार सात साल बाद भी दोनों क्षेत्रों में पंगू साबित हो रही है। बाकी राज्य तो दूर, मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र रोहतक में ही कीचड़ जैसा काला पानी घरों में सप्लाई हो रहा है। इधर, बिलों की राशि बढ़ती जा रही है और बिजली सप्लाई घटती जा रही है।
यह आरोप वीरवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा लवली ने जारी बयान में भाजपा सरकार पर लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर से अपील करते हुए कहा कि यदि प्रदेश की जनता को बिजली-पानी आपूर्ति करने का सिस्टम उन्हें समझ नहीं आ रहा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रशिक्षण ले लें ताकि लोगों का भला हो सके। क्योंकि दिल्ली की आप सरकार ने बिजली-पानी की शत-प्रतिशत आपूर्ति जनता को मुफत मुहैया करवाकर पूरे देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है।
टूटेजा ने खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

SHARE