रोहतक: प्रदीप देशवाल को इनसो का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा

0
449
mdu rohtak
mdu rohtak

रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इनसो के स्थापना दिवस को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। लेकिन किसान संगठनों ने धमकी दी थी कि वह किसी भी हालत में आयोजन को नहीं होने देंगे। गुरुवार को आंदोलनकारी विरोध करने पहुंचे। एमडीयू के मुख्य गेट पर तलाशी के बाद ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। दरअसल, एमडीयू के टैगोर सभागार में इनसो के स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इनसो कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा था। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर इनसो के संस्थापक व जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पहुंचे हैं। इस दौरान जजपा के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने दुष्यंत चौटाला को भविष्य में सीएम बनाने की बात कही। दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की बात कही और जिम्मेदारी किसी ओर को देने का आग्रह अजय चौटाला से किया। इसके बाद अजय सिंह चौटाला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी।

SHARE