मोगा पुलिस ने हासिल की सफलता, दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान पकड़े आरोपी
Punjab Crime News (आज समाज), मोगा : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में साढ़े सात किलो हेरोइन सहित 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पहली कार्रवाई मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर की।
इस तरह नशे की खेप सहित पकड़े आरोपी
टीम ने गांव खुखरना दाना मंडी से मोटरसाइकिल पर सवार तीन तस्करों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बोबी सिंह, गुरमेज सिंह और दलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 17 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ये आरोपी पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई में सीआईए स्टाफ मोगा ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथुवाला जदीद बस स्टैंड के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें सरवन सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा (दोनों निवासी भाई लाधू, जिला तरनतारन) और आकाशदीप सिंह (निवासी अमृतसर) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 2 किलो 503 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पहले चरण में सरवन सिंह और हरजिंदर सिंह को 500 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो हेरोइन और बरामद की।
पूरे प्रदेश में जारी छापेमारी अभियान
राज्य में नशों के खात्मे के लिए शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध लगातार 224वें दिन भी जारी है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने 325 स्थानों पर छापामारी की, जिसमें राज्य भर में 65 एफ आई आर दर्ज कर 94 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इससे अब तक 224 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 32,683 हो गई है। इस छापेमारी में गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 2.8 किलो हेरोइन, 2.9 किलो आईसीई, 24.2 किलो अफीम, 293 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.22 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
पांच सदस्यीय सब कमेटी रख रही नजर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का निर्देश दिया है। युद्ध नशों विरुद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया गया है। इस आॅपरेशन के दौरान 71 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमें राज्य भर में 325 छापे मार रही थीं।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 2.8 किलो हेरोइन, 2.9 किलो आईसीई सहित नशा तस्कर काबू