Tomato sold in Pakistan 240 rupees kg: पाकिस्तान में टमाटर बिका 240 रुपये किलो

0
194

करांची। पाकिस्तान में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। आम जनता का टमाटर खरीदना भारी हो गया है। लेकिन पाकिसतान के मंत्रियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इमरान सरकार के वित्तीय सलाहकार अब्दुल हाफिज शेख ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कराची की मंडियों में टमाटर इतना मंहगा नहीं जितना दिखाया जा रहा है। कराची की मंडियों में टमाटर का भाव 17 रुपये किलो है। हालांकि जब पत्रकारों ने कहा कि मंडियों में टमाटर 240 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि जनता झूठ बोल रही है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार डा. शेख से उस मंडी के बारे में पूछा गया जहां 17 रुपए में टमाटर बिक रहा है तो उन्होंने कहा आप खुद जाकर पता कर लें। एक पत्रकार ने शेख से कहा कि उन्होंने खुद 300 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा है। इसके बाद मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालात यह है कि सप्ताहांत में टमाटर की कीमत कराची में 320 रुपए तक थी।

SHARE