The Seattle city council in the US unanimously passed a resolution condemning the CAA and NRC: अमेरिका में सिएटल नगर परिषद ने सीएए और एनआरसी की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

0
401

नई दिल्ली। भारत में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किए जा रहे हैं । इसके साथ-साथ ही अमेरिका में सिएटल नगर परिषद में इस कानून के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया कि भारतीय संसद सीएए को निरस्त करके भारतीय संविधान को बरकरार रखे। प्रस्ताव में अपील की गई है कि भारत एनआरसी को रोके और शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न संधियों में सुधार करके आव्रजकों की सहायता करे। प्रस्ताव के पक्ष में समुदाय को लाने वाली थेनमोझी सुंदरराजन ने कहा, आज इतिहास के सही पक्ष में खड़े होने के लिए हमें सिएटल नगर परिषद पर गर्व है।

SHARE