Protestors set fire to building Iran’s High Commission: प्रदर्शनकारियों ने ईरान के उच्चायोग की इमारत में लगायी आग

0
154

एजेंसी ,मॉस्को। इराक में लगातारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने सप्ताह में दूसरी बार इराक के दक्षिणी शहर नजाफ में स्थित ईरान उच्चायोग की इमारत में आग लागाई। इससे पहले भी पिछले बुधवार को भी नजाफ स्थित ईरान उच्चायोग की इमारत को आग के हवाले किया गया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इराक से ईरान ने संदर्भ में गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद इराक के विदेश मंत्री मोहम्मद अल्हकीम ने ईरान के अपने समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ से माफी की पेशकश की। इराक की स्थानीय मीडिया ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार को एक बार फिर ईरान के उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी है। गौरतलब है कि इराक में गत अक्टूबर से आर्थिक सुधार, भ्रष्टाचार खत्म करने और रोजगार के अवसर पैदा करने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण अब तक वहां 400 लोगों की मौत हो चुकी और हजारों लोग घायल हुए हैं।

SHARE