Mother cheetah becomes mother through IVF technique and embryo transfer: आईवीएफ तकनीक और भ्रूण ट्रांसफर के जरिए मां बनी मादा चीता

0
420

नई दिल्ली। आज की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है ओहियो चिड़ियाघर में आईवीएफ तकनीक से चीता शावकों ने जन्म लिया है। ये पहली बार हुआ है कि सरोगेट मदर के लिए आईवीएफ तकनीक और भ्रूण ट्रांसफर के जरिए दो चीता शावकों का जन्म हुआ है। इस चिड़ियाघर में तीन वर्षीय मादा चीता इजी ने नर और मादा शावक पैदा किए। चिड़ियाघर की एक टीम कैमरों के जरिए इजी और शावकों की निगरानी कर रही है। शावकों की जैविक मां 6 वर्षीय किबिबी स्वाभाविक रूप से गर्भवती होने में अक्षम थी। अधिकारियों ने बताया कि तीन बार इस प्रक्रिया का प्रयास किया गया था और यह पहली बार सफल हुआ है।