Iraq PM Adel resigns for peace, 420 deaths in violence so far: इराक पीएम आदेल ने दिया शांति के लिए इस्तीफा, हिंसा में अब तक 420 मौतें

0
166

बगदाद। इराक में लगातार दो महीने से हिंसा हो रही है। इराक में हिंसा की वजह से अशांति छाई हुई है। इस बीच संसद में पीएम आदेल ने इस्तीफा दे दिया। रविार को कैबिनेट का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बता दें कि इराक की हिंसा में 420 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और इसको लेकर देशभर में हजारों लोगों ने शोक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों की मौत की संख्या बढ़ने के बाद इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को कहा था कि वह अपना इस्तीफा संसद को सौंप देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी सत्तारूढ़ सदस्यों पर अयोग्य, भ्रष्ट और विदेशी शक्तियों के प्रति झुके होने का आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शनों का केंद्र पहले बगदाद में स्थित था और उसके बाद यह शिया बहुल दक्षिण और उत्तरी क्षेत्रों और सुन्नी बहुल मोसुल शहर में फैल गया था। प्रदर्शनों में काले कपड़े पहने सैकड़ों छात्रों ने जान गंवाने वाले कार्यकतार्ओं के लिए शोक मार्च निकाला। संसद का सत्र रविवार 91 दिसंबर) दोपहर में शुरू हुआ और कुछ ही मिनट में अब्दुल महदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। संविधान में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार उन्हें और पूरे कैबिनेट को एक ”कार्यवाहक सरकार” के तौर पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई। संसद के अध्यक्ष ने कहा कि वह अब राष्ट्रपति बरहम सालेह को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए कहेंगे।

SHARE