India ranked 131st in assessing child rearing capacity of 180 countries: 180 देशों की बच्चों के पालन-पोषण की क्षमता का आकलन में भारत का 131वां स्थान

0
395
Indian slum dwelling children (L/R) Koko, Kushalaya, Partner, Muskan and Thapa share a meal donated by well-wishers at a roadside in Amritsar on June 1, 2009. Thousands of children earn their living in India through begging, these children earn Indian Rupees 25 to 50 (USD 0.53 - 1.06) each per day. AFP PHOTO/NARINDER NANU / AFP PHOTO / NARINDER NANU

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक रिपोर्ट में 180 देशों की क्षमता का आकलन किया गया है। जिसमें बच्चों के पालन-पोषण संबधी और उनकी खुशहाली को लेकर आकलन किया गया है। भारत इस आकलन में 131 वें स्थान पर है। दुनियाभर के 40 से अधिक बाल एवं किशोर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक आयोग ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की। यह शोध डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ तथा द लैंसेट मेडिकल जर्नल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ है।
उत्तर जीविता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण के मामले में नॉर्वे पहले स्थान पर है। इसके बाद दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और चाड हैं। हालांकि, प्रतिव्यक्ति कार्बन उत्सर्जन के मामले में चाड को छोड़कर बाकी के देश बहुत पीछे हैं।

SHARE