Coronavirus: China appreciated India’s offer for help: कोरोनावायरस: भारत की मदद की पेशकश को चीन ने सराहा

0
173

बीजिंग। कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत ने चीन की मदद करने की पेशकश को चीन ने सराहा है। चीन को इस महामारी से निपटने के लिए कईं देशों ने राहत सामग्री पहुंचाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन को पत्र लिखकर मदद की पेशकश की थी। बता दें कि अब तक कोरोना वायरस के कारण चीन में करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है और 60000 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने शुक्रवार (14 फरवरी) को आॅनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय बिरादरी खासकर विकासशील देशों का सहयोग और मित्रतापूर्ण सहायता के लिए स्वागत करता है और उन्हें धन्यवाद देता है। साथ ही उन्होंने कहा, ”चीन को इस महामारी से निपटने के लिए अपनी ताकत पर पूरा भरोसा है। खुद के सक्षम होने को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं।”गेंग ने उन देशों का नाम लिया जिन्होंने चीन को सहायता दी। उन्होंने उन देशों का भी जिक्र किया जिन्होंने सहायता की पेशकश की।

SHARE