Conspiracy to raise Kashmir issue again in UN failed: कश्मीर मुद्दे को फिर यूएन में उठाने की साजिश नाकाम, चीन का दांव नहीं चला

0
301

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से बार-बार कश्मीर मुद्दे को यूएन में उठाने की साजिश रची जा चुकी है जो अब तक नाकामयाब ही रही है। पाकिस्तान अपने मित्र देश चीन के सहारे से कश्मीर मुद्दे को यूएन में उठाने की कोशिश करता रहा है। एक बार फिर चीन की इस कोशिश को नाकामी मिली। चीन द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश को शीर्ष वैश्विक संस्था के अन्य सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस के लिए यह उचित स्थान नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में भारत ने अपनी कूटनीतिक चाल के जरिए पाकिस्तान को मात देने में कामयाबी हासिल की। दरअसल, चीन ने न्यूयॉर्क में बुधवार (15 जनवरी) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) की बंद कमरे में हुई बैठक में एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि परिषद् के अन्य सभी देशों ने इसका विरोध किया। फ्रांसीसी कूटनीतिक सूत्रों ने पहले ही बताया था कि फ्रांस ने इस शक्तिशाली संस्था में एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए यूएनएससी के एक सदस्य देश के अनुरोध पर गौर किया है और वह इसका विरोध करने जा रहा है, जैसा कि उसने पहले के एक मौके पर किया था। अफ्रीकी देशों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद् की बंद कमरे में बैठक बुलाई गई। चीन ने ‘कोई अन्य कामकाज बिंदु के तहत कश्मीर मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया।

SHARE