Communist Party officials of China will not get US visa – America: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा-अमेरिका

0
226

वाशिंगटन। अमेरिका ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो नेकहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशानुसार अमेरिका चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों को वीजा नहीं देगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आदेशानुसार सीसीपी के अधिकारियों पर पर वीजा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। अमेरिका ने इन अधिकारियों पर हांगकांग की स्वायत्तता, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को कम करने के विरोध में लगाया है। पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा, ‘आज मैं सीसीपी के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंधों की घोषणा करता हूं। इनके बारे में माना गया है कि इन्होंने 1984 चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र में गारंटी प्रदान की गयी हांगकांग की उच्च स्तर की स्वायत्तता को दबाया या मानवाधिकारों और बुनियादी स्वतंत्रता को कमतर किया या ऐसा करने में इनकी मिलीभगत है।’आगेउन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इसी तरह के प्रतिबंध का सामना कर सकते हैं। बता देंकि चीन के वुहान शहर से शुरू होने वालेकोरोना वायरस या कोविड-19 के बाद से अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब हुए हैं। दरअसल अमेरिका लगातार कहता रहा है कि चीन की वजह से कोरोना वायरस दुनिया मेंफैला। अमेरिका इससेबुरी तरह प्रभावित हुआ है। हजारों अमेरिकियों की जान कोविड-19 के कारण चली गई। लाखों की संख्या में लोग अमेरिका में कोविड-19 से पीड़ित हैं।

SHARE