Chinese government apologizes to doctor’s family warning on corona virus: कोरोना वायरस पर चेतावनी देने वाले डॉक्टर के परिवार से चीन सरकार ने मांगी माफी

0
223

चीन। कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी देने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से चीन की सरकार ने माफी मांगी है। कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी देने को लेकर चीनी सरकार ने डॉक्टर ली वेनिलियांग की आधिकारिक तौर पर डांट लगाई थी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बाद में डॉक्टर की मौत हो गई। चीन की सरकार ने डॉक्टर ली वेनलियांग के मामले को देखने वाले दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी आदेश जारी किया है। वहीं पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद पिछले दो दिनों से चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में इसका कोई नया मामला सामने नहीं आया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि इन दो दिनों में कोरोना वायरस के 39 नए मामले जरूर सामने आए हैं लेकिन ये मामले विदेश से चीन आए लोगों के हैं। चीन का वुहान शहर अभी भी पूरी तरह से बंद है।  वे तब ही वुहान शहर को खोलेंगे, जब अगले 14 दिनों तक कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आएगा।

SHARE