China committing human rights violations against minorities: US: चीन अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानवाधिकारों का कर रहा उल्लंघन: अमेरिका

0
171

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ चीन पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यकों पर दमनकारी नीति अप ना रहा है। अमेरिका ने कहा कि हाल में लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि चीन सरकार ने अशांत शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों बर्बरता से शिविरों में बंद कर रखा है। उनका वहां नियोजित तरीके से दमन किया जा रहा है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है। पोम्पिओ ने कहा कि दुनियाभर के देश अब यह जान रहे हैं कि चीन में क्या हो रहा है। ये देश शिनजियांग में लोगों के लिए मानवाधिकारों के हालात में सुधार करने के वास्ते अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पोम्पिओ ने चीन सरकार से उन सभी लोगों को फौरन रिहा करने का आह्वान किया जिन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया और साथ ही उससे अपनी कठोर नीतियों को भी खत्म करने को कहा है जिससे शिनजियांग में उसके अपने ही नागरिक भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि चीन की सरकार ने ईसाइयों, तिब्बतियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों का भी दमन किया।

SHARE