Antonio Guterres warns about greenhouse gas emissions: एंटोनियो गुटेरस ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को लेकर चेताया

0
272

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को लेकर भारत समेत कई देशों को चेताया है उन्होंने कहा कि  यूरोपीय संघ, अमेरिका, रूस, चीन और भारत इन गैसों के बड़े उत्सर्जक हैं और इन्हें कार्बन न्यूट्रेलिटी हासिल करने के अपने वादे का सम्मान करते हुए उन्हें पूरा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये देश ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो विश्व स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने की कोशिशों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
महासचिव ने जलवायु को लेकर सभी देशों से कार्रवाई करने को लेकर कहा कि समुद्र का तापमान बढ़ रहा है। इसके चलते बर्फ पिघलने का संकट खड़ा हो चुका है। ऐसे में हालात बहुत खतरनाक हो रहे हैं।

SHARE