Aircraft crash in Pakistan, aircraft dropped before landing near Karachi Airport: पाकिस्तान में विमान हादसा, कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग से पहले गिरा विमान, 107 की मौत

0
201

लाहौर। पाकिस्तान से बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह विमान हादसा हुआ। एयरपोर्ट केकरीब स्थित मॉडल टाउन इलाकेमेंविमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलनी में धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पीआईए प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने हादसे की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि विमान लाहौर से कराची आ रहा था। इस वि मान के दोनों इंजन फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। पीआईए के ए-320 विमान का एटीसी से संपर्क अंतिम बार 2.37 पर हुआ था।

VID-2020

0522-WA0030.mp4

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है और दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो फुटेज में दुर्घटना स्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स नागरिक प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए साइट पर पहुंचे। लैंडिंग के ठीक एक मिनट पहले यह हादसा हुआ।

– विमान में यात्री और आठ क्रू मेंबर सहित 107 लोग सवार थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक सभी लोगों की मौत हो गई। जिस कॉलोनी में जहाज गिरा वहां कई घरों और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लग गई।

SHARE