Whenever there is a terrorist attack in India, Pakistan should be scared – Air Force Chief : जब भी भारत में आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को डरना चाहिए-वायुसेना प्रमुख एस. भदौरिया

0
314

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे आतंकियों को जड़ से खत्म कर ने का निर्णय लिया है। भारतीय सेनाएं लगातार कई आपरेशनस को अंजाम दे रहीं हैं और हाल ही मेंभारतीय सैनिकों नेकई बड़े आतंकियों को घाटी में मार गिराया है। जिससे आतंकवाद की कमर टूट गई है। सोमवार को वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि जब भी भारतीय धरती पर आतंकी हमला होता है पाकिस्तान को डरना चाहिए और अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहता है तो उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद को उकसाने से बाज आना चाहिए। उन्होंने यह बातें समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले आतंकी कैम्पों पर कार्रवाई की जरूरत होती है तो वायुसेना 24 बाई 7 तैयार है। हंदवाड़ा हमले के बाद भारत की सीमा के पास आसमान में पाकिस्तान की तरफ से गतिविधियां तेज करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में भदौरिया ने कहा, जब भी हमारी धरती पर आतंकी हमला होता है, पाकिस्तान को चिंता होनी चाहिए। अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को उकसाने से रोकना होगा। वायुसेना अध्यक्ष ने लद्दाख में चीन की ओरे सेअतिक्रमण पर उत्तर दिया कि कुछ गतिविधियों को नोटिस किया गया है जो साधारण नहीं हो सकता था। जब भी कुछ ऐसी चीजें होती हैं हमें उस पर करीब से निगाह रखनी होती है और आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ती है। इन मुद्दों पर अनावश्यक चिंता का कोई कारण नहीं है।

SHARE