Twenty Indian soldiers martyred in violent skirmish along Indo-China border, China also suffered heavy losses, Army issued statement – We commit to protect our land and sovereignty: भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैनिक शहीद, चीन को भी भारी नुकसान, सेना ने जारी किया बयान – हम अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा को प्रतिबद्ध

0
478

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए। पूर्वी लद्दाख में लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पन्द्रह -स ोलह जून की रात को भारत चीन की सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैनिकों की शहादत हुई। हालांकि बताया जा रहा है कि जाबांज भारतीय सैनिकोंनेकई चीनी सैनिकों को भी मार गिराया। सूत्रों के अनुसार गलवान घाटी मेंहुए इस हिंसक संर्घष मेंभारतीय सैनिकों ने चालीस से ज्यादा चीनी सैनिकों को हताहत किया है। हालांकि चीन की ओर से अभी तक उसके सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय सेना ने कहा है कि है कि हम भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा को प्रतिबद्ध हैं। इस बीच सेना ने बयान जारी करके कहा है कि भारतीय और चीनी सैनिक 15-16 जून की रात हुई झड़प वाले स्थान से हट गए हैं। सेना ने बयान में कहा कि जान गंवाने वाले 20 में से 17 सैनिक गतिरोध वाले स्थान पर, शून्य से नीचे तापमान में ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेना ने रात करीब 10 बजे एक जारी बयान में कहा, ”भारतीय सेना क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है। शहीद होने वाले जवानों में कर्नल बी संतोष बाबू, 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग आॅफिसर, 81 फील्ड रेजिमेंट के हवलदार के पलानी और 16 बिहार रेजिमेंट के हवलदार सुनील कुमार झा शामिल हैं।

SHARE