The Congress has outsourced the AAP party to defeat the BJP, so should we close our shop? -Sharmistha Mukherjee: कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए आप पार्टी को आउटसोर्स ही कर लिया है तो हमें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए? -शर्मिष्ठा मुखर्जी

0
263

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदानर जीत हासिल की । दिल्ली चुनावों में कांग्रेस और भाजपा को हराकर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के अंदर दिल्ली की हार के बाद उठापटक जारी है। दिल्ली महिला कांग्रेस की चीफ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधा। शर्मिष्ठा ने चिदंबरम को उनके ट्वीट के लिए आड़े हाथों लिया। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पी चिंदबरम से पूछा है कि क्या हमने भाजपा को हराने का ठेका आम आदमी पार्टी को दे दिया है? बता दें कि शर्मिष्ठा पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे प्रणव मुखर्जी की बेटी हैं। बता देंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को 62 सीटेंमिली हैंऔर भाजपा को आठ सीटें मिलीं हैं जबकि किसी समय में दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी न हीं खोल पाई है। कांग्रेस की हार से बौखलाई शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ही बड़े नेता पी चिदंबरम को आप पार्टी की प्रशंसा करने पर कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंनेतंज कसतेहुए कहा कि अगर कांग्रेस ने आप पार्टी को आउटसोर्स ही कर लिया है तो हमें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए? शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सम्मान के साथ, चिदंबरम सर मैं बस जानना चाहती हूं कि कांग्रेस ने राज्यों में बीजेपी को हराने का काम ठेके पर दे दिया है (आउटसोर्स किया है) क्या? अगर नहीं, तो फिर हम अपनी हार के बजाय आम आमदी पार्टी की जीत पर गर्व क्यों कर रहे हैं? और अगर आउटसोर्स किया है तो हमें (पीसीसी) अपनी दुकान को बंद कर देना चाहिए।’ बता दें कि चिदंबरम ने आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की थी और ट्वीट किया था कि ‘आप की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार।दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने भाजपा के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है। मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।’

SHARE