Rahul Gandhi taunted PM, do not talk about here and there, tell how the convoy looted: राहुल गांधी ने पीएम पर किया तंज,-तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा

0
204

नईदिल्ली। कांग्रेस पार्टीके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की नीतियोंऔर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहें हैं। देश केतमाम मुद्दों को वह बार-बार उठाते रहे हैं। यहां तक कि वह सोशल मीडिया पर भी सरकार से सवाल करते रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि नवंबर तक गरीबोंको मुफ् त राशन दिया जाएगा। इसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम को घेरा और ट्वीट कर लिखा …’तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा। मुझे रहजनों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।’ कांग्रेस पार्टी ने पीएम के संबोधन पर सवाल किया कि प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन से देशवासियों को हुए फायदे बताने चाहिए। इस लॉकडाउन ने कोरोना नियंत्रण नहीं किया। अनियोजित लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?

गौरतलब है कि आज पीएम मोदी ने राष्ट्र केनाम अपने संबोधन में कहा कि आने वाले त्योहारों के समय में भी गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाता रहेगा। लगभग अस्सी करोड़ लोगों को आने वाले नंबर महीने तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज दिया जाता रहेगा। इसी के साथ उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए कहा कि अनलॉक में लोग लापरवाही बरत रहे हैं यह ठीक नहीं है। सभी को नियमों का खास तौर से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारी एहतियात बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा तथाहिन्दुस्तान  को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया जाएगा।

SHARE