PM meets the injured soldiers in violent clash of Galvan valley, said – The whole world is analyzing your might: गलवान घाटी की हिंसक झड़प में घायल हुए जवानों से पीएम ने की मुलाकात, बोले- पूरा विश्व आपके पराक्रम का ऐनालिसिस कर रहा

0
411

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी कई सैनिक हताहत हुए थे हालांकि चीन ने अपने सैनिकों की संख्या नहीं बता ई थी। आज प्रधानमंत्री चीन को कठोर संदेश देनेऔर अपने सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेगलवान घाटी में हुई हिसंक झड़प में घायल हए सैनिकों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में मौजूद सभी घायल जवानों से मुलाकात के दौरान पीएम ने उनका हाल-चाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने जवानोंसे कहा कि पूरी दुनिया आपके पराक्रम का विश्लेषण कर रही है। ‘आपने वीरता के साथ लड़ाई लड़ी है। जो वीर हमें छोड़कर चले गए, वे भी ऐसे ही थे। आप सभी ने मिलकर करारा जवाब दिया। शायद आप घायल हैं और अस्पताल में हैं, इसलिए आपको अंदाजा नहीं है। पूरी देश की जनता आपके लिए गौरव का अनुभव कर रही है।’ इसी के साथ पीएम ने कहा कि आपके साथ आपको जन्म देने वाली माताओं को भी प्रणाम करता हूं। उन माताओं को जिन्होंने आपको देश के लिए दे दिया। आप सभी जल्दी ही ठीक हो जाएं। उन्होंने जवानों को यह भी कहा कि आपने जो रक्त बहाया है, वह देशवासियों को आने वाले लंबे समय तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘आज जो विश्व की स्थिति है, वहां मैसेज जाता है कि भारत के वीर जवान ऐसा पराक्रम दिखाते हैं। पूरा विश्व आपके पराक्रम का ऐनालिसिस कर रहा है।’उन्होंने कहा, ‘हमारा भारत आत्मनिर्भर बने। दुनिया की किसी ताकत के सामने न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। यह बात आप जैसे वीर साथियों की वजह से ही ऐसा बोल पा रहा हूं। आपके साथ आपको जन्म देने वालीं मां को भी प्रणाम करता हूं। मैं प्रणाम करता हूं उन माताओं को जिन्होंने आपको देश के लिए दे दिया है।

SHARE