New death warrant for Nirbhaya convicts, now to be hanged on February 1: निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट, अब एक फरवरी को होगी फांसी

0
172

निर्भया के दोषियों को अब एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट तिहाड़ जेल से याचिका पर जवाब मांगा था। जिसके बाद आज पटियाला हाउस कोर्ट ने दोबारा से डेथ वारंट जारी किया। अब एक फरवरी को निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तारीख तय की गई है। जबकि निर्भया की मां ने कहा कि मुझे बहुत निराशा हो रही। हम विक्टिम हैं हमारे लिए कोई मानवाधिकार नहीं है। आज भले ही कोर्ट ने एक और तारीख दी है लेकिन निर्भया की मां आशा देवी को इससे संतुष्टी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हम सात साल से यही देख रहे हैं। तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख ही मिल रही है। अब फांसी के लिए हमें एक और तारीख मिल गई है। बता दें कि आज निर्भया के चार दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज किया है। लेकिन अभी अन्य तीनों ने अपनी ओर से कोई दया याचिका दायर नहीं की है। आपको बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज कर दी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार देर रात दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति ने इसे खारिज कर दिया। दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के पिता ने कहा था कि यह बहुत अच्छी बात है। जब हमने ‘फांसी देने में देरी हो सकती है वाली खबर सुनी तो हमारी सारी उम्मीदें धूमिल पड़ गई थीं।’ मुकेश सिंह ने दो दिन पहले ही दया याचिका दायर की थी। अब देखना यह है क्या अब भी निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को फांसी हो पाती है या नहीं। एक बार फिर से एक फरवरी की फांसी को भी कानूनी दांव पेंच में फंसा दिया जाता है।

SHARE