Nearly eight lakh Corona cases, virus recovery rate of 63 percent and mortality rate of only 2.72 percent: आठ लाख के करीब के मामले, वायरस से रिकवरी रेट 63 प्रतिशत और मृत्यु दर केवल 2.72 प्रतिशत

0
182

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी से इस समय देश में लगभग आठ लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। देश में कोरोना रिकवरी बहुत अधिक है और कोरोना मृत्यु दर बहुत कम है। इसलिए केसों की संख्या से चिंता नहीं है। उन्होंने फिर दोहराया कि देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने न्यूज एजेंको बताया कि ‘कोविड-19 के मरीजों की रिकवरी दर 63 फीसदी हैजबकि मृत्युदर केवल 2.72 फीसदी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के अधिक केसों से हम चिंतित नहीं है। हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं ताकि अधिकतर कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके और उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि करीब 2.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं।’ डा. हर्षवर्धन ने कहा, ”इतना बड़ा देश होने के बावजूद हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे पॉकेट्स हैं जहां संक्रमण दर कुछ अधिक हो सकती है।” बता दें कि दिन ब दिन कोरोना संक्रमण के पुराने आंकड़े और रिर्काड टूट रहे हैंऔर प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी सेइजाफा हो रहा है। कल बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं। देश में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हो गए। कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,604 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

SHARE