JNU student Sharjeel Imam arrested for giving inflammatory speech, sedition case registered in many states: भड़काऊ भाषण देने के लिए जेएनयू छात्र शरजील इमाम गिरफ्तार, कई राज्यों में देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज

0
195

नई दिल्ली। जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। जेएनयू में इतिहास अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत शरजील पीएचडी का छात्र है। उसे सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। कई राज्यों में छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान उत्तेजक भाषणों के कारण उस पर कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया, ‘हमने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिहार निवासी इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था। उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे गए।’ शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो राष्ट्र के हित में न हो। पुलिस लगातार शरजील इमाम को पकड़ने के लिए छापे मार रही थी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे केंद्रीय एजेंसी की टीम काको स्थित मल्लिक टोला पहुंची थी। शरजील इमाम के घर पुलिस ने दो बार दबिश दी। पुलिस ने शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त मो. इमरान को हिरासत में ले लिया था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था। जिसके बाद से उसे पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही थी। हालांकि सोमवार को शरजील के चाचा अरशद इमाम ने कहा था कि वे कानून का पालन करेंगे। कानून का सम्मान करते हैं। शीघ्र ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

SHARE