If you want to save your water, forest and land, then vote for Congress – Rahul Gandhi: अपनी जल, जंगल और जमीन बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दे, महागठबंधन को जिताएं-राहुल गांधी

0
211

 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को झारखंड में रैली को संबोधित किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में एक साल पहले चुनाव हुआ था। छत्तीसगढ़ और झारखंड में धन की कमी नहीं है। समस्या यह है कि धन जनता के हाथ में नहीं है। छत्तीसगढ़ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की जमीन छीन ली जाती थी और कोई कारण नहीं दिया जाता था और उनकी जमीन को उद्योगपतियों को दे दी जाती थी। कांग्रेस ने वहां के कई कानूनों को बदले और पहली बार उद्योगपति से जमीन वापस लेकर किसानों को वापस की गई। कांग्रेस भूमि अधिग्रहण बिल लेकर हम आए थे और उस कानून के तहत अगर उद्योगपति ने पांच साल में वहां पर कारोबार शुरू नहीं किया तो वह जमीन वापस किसानों को दे दी जाएगी। उन्होंने झारखंड की जनता से वादा किया है कि छत्तीसगढ की तर्ज पर यहां भी आदिवासियों की जमीन की रक्षा की जायेगी। किसानों को फसल की उचित कीमत दी जायेगी। राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों को मनरेगा दिया जाना चाहिए। अमीरों को पैसे देने से, उद्योगपतियों को पैसे देने से बेरोजगारी कम नहीं होगी बल्कि बढ़ती जायेगी। गरीबों को पैसा देने से बेरोजगारी काम होगी। झारखंड की जनता से एलान किया कि अगर आप अपनी जल, जंगल और जमीन बचाना चाहते हैं तो आपको कांग्रेस को वोट देना होगा, महागठबंधन को जिताना होगा।

SHARE