Encounter between army and terrorists in Pulwama, Jammu and Kashmir, one terrorist killed: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी की मौत

0
205

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए का काम सेना तेजी से कर रही है। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अब तक इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मरने और दो जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। सेना को आशंका है कि अभी भी दो और आतंकी यहां छिपे हुए है। बता दें कि यह नए साल की यह चौथी मुठभेड़ है। इसी क्रम में कल भी सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने शोपियां के वाची इलाके में हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया था। आज भी सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसकी वजह से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने जैश के एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि मारे गए आतंकी के संबंध में एसपी का कहना है कि जब तक हम मारे गए आतंकी की लाश नहीं बरामद कर लेते, तब तक पुष्टि नहीं कर सकते। सेना ने पहले आतंकियों से समर्पण करने की भी बात कही है। लेकिन दूसरी तरफ से फायरिंग लगातार जारी रही। जिसके बाद सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। कल शोपियां में मारे गए आतंकवादियों में से एक आदिल शेख है। यह शोपियां का ही रहने वाला था। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के पद पर भी रह चुका था। जहां से भाग कर यह आतंकी संगठन हिजबुल में शामिल हो गया था। इसने 29 सितंबर 2018 को जवाहर नगर श्रीनगर से पीडीपी के तत्कालीन विधायक अजाज मीर के घर से 8 हथियार लूटे थे। दूसरा आतंकी वसीम वानी है। यह भी शोपियां का ही रहने वाला था। तीसरे आतंकी की पहचान जहांगीर मलिक के रूप में हुई है। वह पुलवामा जिले के अचेन इलाके का रहने वाला था।

SHARE