Delhi Violence – Which Rajdharma to make statement of R or Par? Why did you spread excitement among people – Ravi Shankar Prasad: दिल्ली हिंसा- आर या पार का बयान देना कौन सा राजधर्म? आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई-रविशंकर प्रसाद

0
158

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 42 हो चुकी है। बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पार्टियां एक दूसरे को दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहीं हैं। पहले कांग्रेस की ओर से भाजपा को राजधर्म सिखाया गया वहीं आज कांग्रेस पर भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा की ओर से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजधर्म के नाम पर दिल्ली में कांग्रेस ने लोगों में उत्तेजना फैलाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से ऐसे कई बयान दिए गए। हम जानना चाहते हैं कि यह कौन सा राजधर्म है? रविशंकर ने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए विवादित बयानों की भर्त्सना वरिष्ठ नेताओं ने की है और पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन पर आईबी आॅफिसर की हत्या और दंगा भड़काने का आरोप है और कपिल मिश्रा से उन आरोपों की तुलना नहीं की जा सकती है। वहीं उन्होंने सोनिया गांधी पर सीधे हमला बोला और कहा कि सोनिया जी आप अपनी टिप्पणी को देखिए जो आपने रामलीला मैदान में कहा था – इस पार या उस पार। ‘इस पार या उस पार’ का मतलब है संवैधानिक रास्ते से अलग। ये कौन सा राजधर्म है। आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई। सोनिया जी पहली बात आप ये बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है। आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर स्टैंड लिया था। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सोनिया गांधी से सावाल किए कि जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, तब भी आप खामोश थीं। क्या आपकी पार्टी ने ये भी नहीं कहने की जरूरत नहीं समझी कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं? ये है आपका राजधर्म।
उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर 15 मार्च 2018 में कांग्रेस सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था और आज उस पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर बोलना कम कर दिया है क्योंकि उनका जवाब देने में मयार्दा की सीमा लांघनी की मजबूरी आ जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी भी बोलती हैं, ‘आज हम चुप रहे तो नष्ट हो जाएगा बाबा साहेब का संविधान’। उन्होंने कहा कि उत्तेजन फैलाई किसने। शाहिन बाग कौन गया था? मोदी जी को कातिल किसने कहा था? जिन्ना वाली आजादी किसको चाहिए थी? मीडिया के सामने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार पर आरोप लगाए। सोनिया गांधी व अन्य के भणकाऊ भाषण के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया।

SHARE