Corona Epidemic – Corona Infections Statistics Estimated 85940, 103 Deaths in 39 Hours 3970 New Cases: कोरोना महामारी- कोरोना संक्रमितों का आंकडा हुआ 85940, बीत चौबीस घंटे में 103 की मौत 3970 नए मामले

0
166

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैलने वाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अप नी चपेट में ले लिया है। अब तक इसका कोई इलाज या वैक्सीन नहीं मिल पाया है। लगातार इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है। भारत में अब इससे संक्रमित मरीजों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में 85940 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 3970 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 85940 केसों में 53035 एक्टिव केस हैं, वहीं 30153 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

SHARE